‘नो एंट्री’ के बावजूद सहारनपुर के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, साथ आ सकते हैं अखिलेश

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रोक के बावजूद आज सहारनपुर जा रहे हैं. सहारनपुर प्रशासन ने राहुल गांधी को सहारनपुर आने की अनुमति नहीं दी है. सुबह 9 बजे राजबब्बर और गुलाम नबी आजाद उनके आवास पहुंचे. सुबह 8 बजे सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे, वहां से वो 9 बजे अपने घर लौटे. प्रशासन ने राहुल के हेलीकॉप्टर को सहारनपुर में उतारने की इजाजत नहीं दी है, वो सड़क मार्ग से सहारनपुर पहुंचेगे. राहुल गांधी के साथ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हो सकते हैं.

शुक्रवार को सहारनपुर के शब्बीरपुर पहुंचे कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि अगर प्रशासन अनुमति नहीं देता है तो भी राहुल सहारनपुर जाएंगे. इससे पहले सहारनपुर जिले के एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि राहुल को सहारनपुर आने की अनुमति नहीं दी गई है. कुमार को एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे के स्थान पर लाया गया है, जिन्हें सहारनपुर की जातीय हिंसा और संघर्ष के मद्देनजर 24 मई को निलंबित कर दिया गया था. राहुल का शनिवार को शब्बीरपुर गांव जाने का कार्यक्रम था. जहां पांच मई को दलितों के मकानों को आग लगाई गई थी.

read more- Aajtak

Be the first to comment

Leave a Reply