न्यूयॉर्क: आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत व 11 घायल, PM मोदी ने की आलोचना

न्यूयॉर्क: अमरीका में न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में टक्कर मार कर कम से कम 8 लोगों की जान ले ली और 12 अन्य को घायल कर दिया। अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।   न्यूयॉर्क के पुलिस आयुक्त जेम्स.ओ. नील ने बताया कि 29 वर्षीय ट्रक ड्राइवर जब एक स्कूल बस में टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस ने उसके पेट में गोली मारी और उसे हिरासत में ले लिया। स्कूल बस से टक्कर में दो बच्चे और दो व्यस्क घायल हो गए। आठ में से छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अमेरिकी नेताओं ने की हमले की आलोचना
दूसरी ओर अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के एक प्रवक्ता ने इस घटना को आतंकवाद का स्पष्ट कार्य बताया। यह पूछे जाने पर कि क्या ड्राइवर ने अल्लाहु अकबर का नारा भी लगाया था तो पुलिस आयुक्त ने कहा कि ट्रक से बाहर निकलते समय संदिग्ध के वक्तव्य और हमले की परिस्थितियां से जांचकर्ताओं को यह आतंकवादी घटना प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस समय ड्राइवर की पहचान नहीं बता पाएगी। गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा कि संदिग्ध ने अकेले काम किया है जबकि मेयर बिल दे ब्लाजियो ने इस हमले को कायरतापूर्ण आतंकवादी कार्रवाई करार दिया। अग्निशमन विभाग के आयुक्त डेनियल निग्रो ने कहा कि 11 घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने पिछले वर्ष यूरोप में हुए ऐसे हमलों की याद ताजा कर दी जिनमें कई लोग मारे गए।

 

read more at-