पटना पहुंच रहे सीएम नीतीश कर सकते हैं तेजस्वी यादव पर बड़ा फैसला, लालू यादव ने बुलाई विधायकों की बैठक

नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज (रविवार) पटना पहुंच रहे हैं. सीबीआई रेड के ठीक एक दिन पहले स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से नीतीश स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए राजगीर चले गए थे. अब जब नीतीश पटना लौट रहे हैं तो हो सकता है कि वे तेजस्वी और महागठबंधन पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सीबीआई की एफआईआर के बाद से बीजेपी उनपर हमलावर है. बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार तेजस्वी की बर्खास्तगी की मांग हो रही है. नीतीश ने अभी तक इस विषय पर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार जल्द ही कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. पटना लौटने पर नीतीश क्‍या बोलते और फैसला लेते हैं, इस पर सभी की नजर है.

 

read more- india.com