पटना हाईकोर्ट में RJD की याचिका मंजूर

पटना(28 जुलाई): पटना हाईकोर्ट ने आरजेडी की याचिका मंजूर कर ली है। बता दें बिहार में नवगठित नीतीश-बीजेपी सरकार को लेकर आरजेडी ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद आरजेडी को सरकार गठन के लिए निमंत्रण नहीं दिए जाने को लेकर गुरुवार को पटना हाई कोर्ट में दो अलग-अलग जनहित याचिका दायर की गई।

पटना हाई कोर्ट में सरकार बनाने को लेकर राज्यपाल के फैसले पर हैरानी जताते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक सरोज यादव और अन्य व नौबतपुर के समाजवादी नेता जितेंद्र कुमार की तरफ से अलग-अलग जनहित याचिका दायर की गई। जनहित याचिका में कहा गया है कि सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी आरजेडी को पहले सरकार बनाने का न्योता दिया जाना चाहिए था। याचिका के मुताबिक राज्यपाल ने नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

Read More- NEWS24