पनामागेट मामला: मरियम नवाज JIT के समक्ष हुई पेश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट के संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के सामने आज पहली बार पेश हुईं। जेआईटी शरीफ परिवार के धन शोधन मामले की जांच कर रहा है जिसके तहत लंदन के पॉश पार्क लेन क्षेत्र में चार अपार्टमेंट खरीदे गए थे।

इससे पहले शरीफ भी 15 जून को इस मामले में पेश हो चुके हैं। वह इस तरह के जांच दल के सामने पेश होने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री हैं। समाचार पत्र ‘द डान‘ के अनुसार  मरियम के साथ उनके पति कैप्टन सफदर ,दोनों भाई हसन और हुसैन, सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब एवं प्रधानमंत्री के विशेष सचिव आसिफ किरमानी भी जेआईटी के सचिवालय में मौजूद थे।

 

read more- samacharjagat