पाकिस्तान से क्रिकेट सीरीज पर सरकार का दो टूक,- आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं

नई दिल्ली/लंदन: आने वाली 1 जून से चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज़ होने जा रहे हैं. जिसमें भारत की पहली टक्कर पाकिस्तान के साथ 4 जून को होनी है. लेकिन इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्वीपक्षीय सीरीज़ को लेकर खेलमंत्री विजय गोयल ने कहा है कि खेल और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स इस वश से बाहर हैं.

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी कार्यक्रम की शुरूआत 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होनी है. जिससे ठीक पहले भविष्य में किसी भी तरह की दोनों देशों की सीरीज़ पर सरकार ने पहले ही विराम लगा दिया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच श्रृंखला के बारे में सरकार ने कहा है कि आतंकवाद और खेल दोनों साथ साथ नहीं चल सकते. हां किसी बड़ी ट्रॉफी पर कोई वश नहीं है लेकिन आपसी मैच नहीं हो सकते. बीसीसीआई को कोई भी प्रस्ताव आगे बढ़ाने से पहले सरकार से सहमति लेनी चाहिए.

read more- ABP NEWS

Be the first to comment

Leave a Reply