पारिवारिक पेंशन के लिए दिव्यांगों के आश्रितों की आय सीमा बढ़ी,

नयी दिल्ली ,28 सितम्बर 2021,रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने मानसिक या शारीरिक अक्षमता सेपीड़ित बच्चों/भाई-बहनों को पारिवारिक पेंशन प्रदान करने के लिए आय मानदंडमें वृद्धि करने का निर्णय लिया है। तद्नुसार ऐसे बच्चे/भाई-बहन आजीवनपारिवारिक पेंशन के लिए पात्र होंगे, यदि उनकी इस पारिवारिक पेंशन के अलावाअन्य स्रोतों से अर्जित कुल आय पारिवारिक पेंशन से कम रहती है, अर्थातमृतक सरकारी कर्मचारी द्वारा प्राप्त अंतिम वेतन का 30% एवं संबंधितपेंशनभोगी के लिए उस पर स्वीकार्य मंहगाई राहत का कुल योग।

ऐसे मामलों में वित्तीय लाभ 08.02.2021से प्राप्त होगा।वर्तमान में दिव्यांग बच्चे/भाई-बहन परिवार पेंशन केलिए पात्र हैं यदि परिवार पेंशन के अलावा अन्य स्रोतों से दिव्यांग बच्चे/भाई-बहन की कुल मासिक आय 9,000/- रुपये के साथ-साथ उस पर महंगाई राहतसे अधिक नहीं है।

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply