पासपोर्ट को लेकर मोदी सरकार ने कर दिया है बड़ा ऐलान

नई दिल्ली(17 जून): पासपोर्ट को लेकर आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोगों को बड़ी राहत दी है। सुषमा स्वराज ने (POPSK) यानी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्रों के दूसरे चरण का ऐलान किया है। इसके तहत देश भर में पहले से ही 86 पोस्ट ऑफिसों में चल रहे पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की संख्या देश के अलग-अलग हिस्सों में और बढाकर इनमें 149 और नए केन्द्रों को खोला जाएगा।

– सुषमा स्वराज ने कहा की दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही अब देश में किसी भी नागरिक को 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर पासपोर्ट सेवाओं के लिए नहीं जाना

होगा।

– गौरतलब है कि पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की शुरूआत मनमोहन सरकार के दौरान हुई थी और अब सुषमा इनाम सेवाओं को तेजी से आगे बढा रही हैं।

 

read more- news24

Be the first to comment

Leave a Reply