पीएम नरेंद्र मोदी को बैठाकर इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने खुद चलाई जीप, घुमाया हाइफा का बीच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा का गुरुवार को तीसरा दिन है। यात्रा के अंतिम दिन पीएम मोदी ने हाइफा मेमोरियल जाकर प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार की सुबह येरूशलम से हेलीकॉप्टर के जरिए हाइफा के लिए उड़ान भरी। यहां पहुंचकर उन्होंने शहीदों की स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद पीएम मोदी इजरायली पीएम के साथ डोर बीच पर गए। उन्होंने समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने वाले प्लांट का निरीक्षण किया। बीच पर जाने के लिए पीएम मोदी नंगे पांव ही जीप में बैठ गए और इस जिप को खुद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने चलाया। दरअसल यह जीप ही वाटर प्यूरिफिकेशन व्हीकल के रूप में काम करती है।

इजरायली पीएम के अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा गया, “PM Netanyahu and @PMOIndia @narendramodi attend a demonstration of a mobile seawater desalination unit,” was tweeted by the PM of Israel.” (पीएम नेतन्याहू और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समुद्र का खारा पानी साफ करने वाली मोबाइल यूनिट का प्रदर्शन दिखाया गया।) भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बाग्ले ने ट्विटर पर लिखा, “दोनों प्रधानमंत्रियों ने आपदा प्रभावित व दूरस्थ इलाकों में समुद्री पानी को शुद्ध करने वाली इजरायल की तकनीक का डेमो देखा।”

 

read more- Jansatta