पूर्व चीफ स‍िलेक्‍टर संदीप पाटिल बोले- कोच चुनने का अध‍िकार पाने लायक नहीं हैं सच‍िन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्‍मण

भारती क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के चयन के लेकर बयानबाजियों का दौर थम नहीं रहा है। अब टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रह चुके संदीप पाटिल कोच की चयन प्रक्रिया पर सवालिया निशान खड़ा किया है। पाटिल ने सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की काबिलियत पर अंगुली उठाई है। पाटिल ने कहा कि सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली को क्रिकेच कोच चुनने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संदीप पाटिल ने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) पर निशाना साधते हुए कहा है कि तेंदुलकर, गांगुली और लक्ष्मण ने भले ही क्रिकेट में नाम कमाया हो और अपने हुनर का जौहर दिखाया हो लेकिन इन तीनों में से किसी ने कोच के तौर पर कभी काम नहीं किया। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या कोई कोच अंपायर को सेलेक्ट कर सकता है या कोई अंपायर किसी कोच का चुनाव कर सकता है? गौरतलब है कि 11 जुलाई रात बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में पूर्व कप्तान रवि शास्त्री का चयन किया गया है।

 

read more- jansatta