पृथ्वी जैसे ग्रह ‘प्रोक्सिमा बी’ पर एलियन के होने की संभावना

लंदन: पृथ्वी से करीब 4.2 प्रकाशवर्ष दूर हमारे सबसे करीबी तारे ‘प्रोक्सिमा सेंटौरी’ की कक्षा में चक्कर लगा रहे पृथ्वी जैसे एक ग्रह में पानी और एलियन का जीवन होने की संभावना हो सकती है.

ग्रह प्रोक्सिमा बी की खोज पिछले साल अगस्त में हुई थी और यह पृथ्वी के बराबर आकार का बताया जाता है जिससे इस संभावना को बल मिला है कि इस पर पृथ्वी जैसा पर्यावरण होगा.

ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर के वैज्ञानिकों ने इस ग्रह पर जलवायु की संभावना खोजने के लिए अपने शुरुआती कदम उठाए हैं.

read more- Zee News

Be the first to comment

Leave a Reply