पेट्रोल पंप मालिकों ने 16 जून की हड़ताल की स्थगित, रोजाना दाम तय करने पर था विरोध

आगामी 16 जून से रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत तय करने के सरकारी तेल कंपनियों के फैसले के खिलाफ पेट्रोल पंप डीलरों ने जो हड़ताल की धमकी दी थी, उसे वापस ले ली गई है। ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन (एआईपीडीए) के कोषाध्यक्ष नितिन गोयल ने अमर उजाला को बताया कि बृहस्पतिवार की शाम यहां हुई संगठन की बैठक में हड़ताल पर नहीं जाने का निर्णय लिया गया।
इससे पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी कहा कि पेट्रोल डीजल का दैनिक कीमत तय करने का फैसला 16 जून से ही पूरे देश में लागू होगा।

वहीं पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य दैनिक आधार पर तय होने की व्यवस्था ठीक से लागू हो सके, इसके लिए इंडियन ऑयल कारपोरेेशन (आईओसी) ने देशभर में 87 कंट्रोल रूम बनाने का फैसला किया है। 15 जून 2017 तक बन जाने वाले ये कंट्रोल रूम सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनियों ने आगामी 16 जून से दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम तय करने का निर्णय लिया है।

read more- amarUjala

Be the first to comment

Leave a Reply