पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाली की हादसे में दर्दनाक मौत,

नयी दिल्ली,04 अक्टूबर 2021, पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाकर 14 साल पहले सुर्खियों में आए स्वीडन के कार्टूनिस्ट लार्स विल्कस की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई,कार में भीषण आग लग गयी थी,साथ ही एक पुलिस वाले की भी मौत हुई है। लार्स विल्कस की उम्र लगभग 75 साल की थी।काफी साल कार्टूनिस्ट विल्कस पुलिस सुरक्षा में थे। पुलिस के अनुसार लार्स विल्कस पुलिस की एक गाड़ी में सफर पर थे,इसी बीच उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।

आपको मालूम है कि कार्टूनिस्ट विल्क्स ने साल 2007 में कार्टून बनाया जिसे लेकर पूरी दुनिया में मुस्लिम समुदाय रोष में आ गया था। प्रधानमंत्री फ्रेडरिक रेनफेल्ड,स्वीडन ने उस समय हालत को ठीक करने के लिये 22 मुस्लिम देशों के राजदूतों से मुलाक़ात की थी। इराक़ में सक्रिय अल-क़ायदा ने उनकी जान लेने पर एक लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम भी रखा था। विल्क्स कोपनहेगन में अभिव्यक्ति की आज़ादी साल 2015 में एक बहस में भी शामिल होने गए थे, वही गोलियां से हमला हुआ था, उसी समय विल्क्स ने बोला था कि शायद हमले का निशाना मै ही था, इस हमले में एक फ़िल्म डायरेक्टर मारा गया था.।वैसे एक महिला जिहाद जेन ने विल्क्स को मारने की साजिश रची थी। साचिश कामयाब नहीं हुई,महिला पकड़ी गयी उसे 10 साल की सजा हुई।

फोटो: सोशल मीडिया

@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

 

Be the first to comment

Leave a Reply