प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने दिया मंडलायुक्त को ज्ञापन

24 फरवरी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया की अगुवाई में मंगटा गांव की घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी लोगों पर तत्काल कठोर कार्यवाही किए जाने के संबंध में राज्यपाल महोदय को संबोधित 7 सूत्री ज्ञापन मंडलायुक्त कानपुर को दीया और साथ ही गंगा बैराज में जाली लगाने के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त महोदय को बताया की मंगटा गांव में कितनी बेरहमी से योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं बच्चों व नाबालिक लड़कियों के साथ लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई करते हुए उनके कपड़े फाड़ कर उनके साथ मारपीट की गई इस घटना में कहीं ना कहीं प्रशासन से बड़ी चूक हुई है और यह भी स्पष्ट होता है कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है गांव के लोग अपने ही गांव के लोगों पर सामूहिक हमला कर रहे पहले कभी भी ऐसी परिस्थिति उत्तर प्रदेश में नहीं थी जबकि पहले कुछ दलों द्वारा हिंदू मुस्लिम दंगा कराया जाता था अब तो मौजूदा योगी सरकार में हिंदू हिंदू को ही मार रहा है जिससे साफ प्रतीत हो रहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है जबकि योगी सरकार कहती है कि अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं परंतु ऐसी घटनाओं से स्पष्ट होता है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि
1 पीड़ितों को तत्काल एक एक लाख रुपए का का मुआवजा दिया जाए
2 मगटा गांव की घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
3 मंगटा गांव में पीड़ितों के ऊपर प्राणघातक हमले होने के बाद भी 307 व 308 की धाराओं को अंकित नहीं किया गया है इन्हें भी शामिल किया जाए
4 मंगटा गांव की घटना में पीड़ितों में एक नाबालिक बच्ची के साथ उसके कपड़े फाड़ कर सामूहिक रूप से उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया गया है जिसमें दोषियों के खिलाफ पास्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जाए
5 गांव के पीड़ितों में एक 5 वर्षीय अबोध बालक को बेरहमी से पीटकर उसका हाथ तोड़ा गया जो कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अंतर्गत आता है जिसकी आयोग द्वारा जांच करा दोषियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाए
6 पीड़ितों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराया जाए वह मंगटा गांव में एक स्थाई चौकी स्थापित की जाए जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो
7 मंगटा गांव के अगर दोषियों के नाम असलहा लाइसेंस हो तो उसे तत्काल निरस्त किया जाए

और साथ ही गंगा बैराज में जाली लगाने का कार्य अति शीघ्र शुरू किया जाए नहीं तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर आंदोलन को बाध्य होगी

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया ,सुधाकर त्रिपाठी , हाजी अलाउद्दीन वारसी, सचिन वोहरा, गोविंद त्रिपाठी ,राकेश रावत ,दीपू पांडे ,नरेश सिंह चौहान , राजेंद्र त्रिपाठी स्वामी, मनीष रहमत , पंचानन यादव, सरवन शुक्ला, प्रदीप सचान, राकेश यादव, राजेश वर्मा, किसलए दीक्षित, अभिषेक यादव, बलराम गुप्ता ,हाजी यामीन वारसी, प्रदीप सचान ,संजय वर्मा ,प्रमोद अग्रहरी, पंकज बाथम ,आनंद शुक्ला, महेंद्र तोमर ,वरुण गुप्ता, बबलू यादव, अजीत यादव ,राजू खन्ना, जितेश तक आदि प्रमुख रूप से रहे