प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो अमोन के साथ बैठक की

अमेरिका, 23 सितम्बर 2021,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो अमोन के साथ बैठक की। उन्होंने इस बैठक के दौरान भारत के दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में उपलब्‍ध व्‍यापक निवेश अवसरों पर चर्चा की। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम) के लिए हाल ही में शुरू की गई उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के साथ-साथ भारत में सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े घटनाक्रमों पर भी चर्चाएं हुईं।

इसके साथ ही भारत में स्थानीय नवाचार परिवेश का निर्माण करने के लिए आवश्‍यक रणनीतियां बनाने पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका में अपने कार्यक्रम की शुरुआत टेक्नोलॉजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी क्वालकॉम के अध्यक्ष तथा सीईओ क्रिस्टिआनो ई अमोन के साथ सार्थक बातचीत के साथ की.,एमोन ने कहा कि वह 5जी और डिजिटल इंडिया से जुड़ी अन्य योजनाओं में भारत के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं,

.चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी के सीईओ के साथ बैठक महत्वपूर्ण है. सैनडिआगो की यह कंपनी सेमीकंडक्टर, सॉफ्टवेयर बनाने के साथ वायरलेस टेक्नोलॉजी से संबंधित सेवाएं देती है,भारत क्वालकॉम से बड़े स्तर पर निवेश चाहता है. उद्योगपतियों से मुलाकात से पहले मोदी ने कहा था कि वह प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे और भारत में आर्थिक अवसरों के बारे में बताएंगे. पीएम मोदी ने एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटोमिक्स और ब्लैकस्टोन के प्रमुखों के साथ भी अलग-अलग बैठकें की। @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply