प्रधानमंत्री ने तमिल नाडु के तंजावुर दुर्घटना में होने वाली जनहानि पर दुख व्यक्त किया

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल 2022, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की घोषणा की, भाजपा ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।तमिलनाडु के तंजावुर में एक दुखद घटना में मंदिर के रथ जुलूस के दौरान कम से कम 11 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। प्रधानमंत्री ने तमिल नाडु के तंजावुर दुर्घटना में होने वाली जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदी ने तमिल नाडु के तंजापुर दुर्घटना के पीड़ितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि दिये जाने की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में कहा गया हैः  “तमिल नाडु के तंजावुर की दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनायें। आशा करता हूं कि जो घायल हो गये हैं, वे जल्द स्वस्थ हो जायेंगे।

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि  “तमिल नाडु के तंजावुर दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायें।”@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम 

Be the first to comment

Leave a Reply