प्रधानमंत्री ने संत रविदास को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली,05 फरवरी 2023,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संत रविदास को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;”संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए हम उनके महान संदेशों का स्मरण करते हैं। इस अवसर पर उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराते हैं। उनके मार्ग पर चलकर ही हम कई पहलों के जरिए गरीबों की सेवा और उनका सशक्तिकरण कर रहे हैं।”

आइये आपको बताते चले कि रविदास जयंती माघ पूर्णिमा के दिन मनायी जाती है। महान संत रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि संवत 1388 को हुआ था। रविदास जी पिता का नाम राहू और माता का नाम करमा था और पत्नी का नाम लोना कहा जाता हैं, इन्हें गुरु रविदास,संत रविदास, रैदास, रोहिदास और रूहिदास जैसे कई नामों से पुकारा गया हैं।गंगा स्नान रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन का पुण्य का कार्य मन जाता है। रविवास जी का स्वभाव धार्मिक था । उस काल का खाना है की भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक के रूप में देखा जाता था । @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply