प्रधानमंत्री ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 में सफल होने वालों को बधाई दी

नयी दिल्ली, 30 मई 2022 ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 में सफल होने वाले सभी लोगों को बधाई दी है।

ट्वीट की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“उन सभी को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 में सफलता हासिल की है। इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के उस एक महत्वपूर्ण क्षण में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।”

“मैं उन लोगों की निराशा को भली-भांति समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि ये वो उत्कृष्ट युवा हैं जो किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”

आपको बताते चले कि रिज़ल्ट में पहला तीन स्थान महिला उम्मीदवारों के नाम रहा है. श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला आई हैं.

@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

 

में

Be the first to comment

Leave a Reply