प्राधिकरण ने फर्जी आधार कार्ड संबंधी सूचनाएं देने से मना किया, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने फर्जी या नकली आधार कार्ड के बारे में सूचना देने से मना कर दिया है। उसका कहना है कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है या अपराध को प्रोत्साहन मिल सकता है। पीटीआई संवाददाता की ओर से सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत दाखिल अर्जी पर यह भी नहीं बताया कि ऐसे मामलों में प्राधिकरण ने क्या कार्रवाई की है।

इसने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत UIDAI की केंद्रीय पहचान-सूचना कोष (सीआईडीआर) सुविधाएं, सूचना सम्पत्तियां, संचालन सुविधाएं एवं ढांचा तथा उस पर निर्भर चीजें ‘संरक्षित प्रणाली’ के वर्ग में रखी गयी हैं। ऐसे में शिकायत संबंधी सूचना संग्रह को सार्वजनिक करना राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है क्यों कि यह UIDAI सीडीआर परिचालन का हिस्सा है।

read more- BGR HINDI

Be the first to comment

Leave a Reply