फतेहपुर में खनन निदेशक का छापा – सैकड़ो की संख्या में होते है ट्रक , मिलीभगत से चलता है खनन का धंधा

 

यमुना नदी की जलधारा में मशीनों से किए जा रहे मौरंग खनन की शिकायत पर मंगलवार दोपहर खनन निदेशक डा.रोशन जैकब खुद जांच करने फतेहपुर पहुंची। उन्होंने जलधारा में किए जा रहे खनन को मोबाइल में कैद किया। टीम आने की जानकारी पर मौरंग घाट में हडकंप मच गया। टीम ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए आठ मशीनों और खदान के अभिलेखों को कब्जे में ले लिया।

जलधारा में खनन को लेकर मछली ठेकेदार और मौरंग संचालक के बीच कई दिनों से विवाद चला आ रहा था। मछुआरों ने डीएम समेत अफसरों से शिकायत की थी लेकिन जलधारा में दहाड़ती मशीनें नहीं थमी। स्थानीय स्तर से निराशा हाथ लगने पर मछुआरों ने शासन और खनन निदेशक से शिकायत की थी। खनन निदेशक को ब्रीफ किया गया था कि देवलान में अवैध खनन जिले के अधिकारियों और पुलिस की मिली भगत से किया जा रहा है।