फाइटर एयरक्राफ्ट राफेल का पहला बेड़ा एयरफोर्स में शामिल

राफेल का पहला बेड़ा भारतीय वायुसेना में शामिल

(अरुण चंदेल,एडिटर इन चीफ फोर्थ इंडिया न्यूज़ )

भारतीय वायुसेना (एयरफोर्स) इतिहास में नए युग का प्रारंभ तब शुरू हुआ जब लड़ाकू विमान राफेल फ्रांस से अम्बाला एयरफोर्स बेस में सकुशल लैंड कर गये .देश के सभी वर्ग लोगो ने भारतीय वायुसेना को अपने अपने तरीको से बधाई राफेल आने के बाद दी .
कल राफेल विमानों का पहला बेड़ा ३:१० दोपहर पर हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर कल उतरा। पांच राफेल लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के समय खुद वायुसेना प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया मौजूद थे । इस लड़ाकू विमानों की अंबाला में लैंडिंग के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया और फोटोग्राफी से लेकर घर की छतों पर लोगों की मौजूदगी को बैन कर दिया गया था ।
विमान की लैंडिंग अंबाला में होने के बाद सावन की रिमझिम बारिश ने भी स्वागत किया।अत्यधिक आधुनिक तकनीक से बना फाइटर एयरक्राफ्ट राफेल का पहला बेड़ा देश में आने से भारतीय वायुसेना(एयरफोर्स) व देशवासी उत्साहित है .