फाइनल से पहले विराट ने कहा- हम एक जुट होकर खेलेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे

भारत पाकिस्तान के बीत रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस को संबोधित किया, पेश हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य अंश—
जब आप इस तरह के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचते हैं। आप यहां अपनी तकनीक पर काम नहीं करते हैं। ये इसपर निर्भर करता है कि आप खेल के बार में क्या सोचते हैं और किस तरह तैयारी करते हैं। बड़े मैचों में आपको खुद पर यकीन करना होता है, विपरीत परिस्थितियों में कुछ अलग या हटके सोचने की क्षमता से टीम के बाहर निकलने में मदद मिलती है। यदि तीन विकेट गिरने के बाद आप ये सोचें की मैं आउट हो जाउंगा तो आप आउट हो जाएंगे लेकिन  यदि तीन विकेट गिरने के बाद यदि आप ये सोचते हैं कि मुझे काउंटर अटैक करना है तो टीम ट्रैक पर वापस आ जाती है। ऐसा आप करते हैं और ऐसा परिणाम आता है क्योंकि आपको इस बात का यकीन है। ये ऐसी चीज है जिस पर मैं काम करता हूं मैं खुद को मुश्किल परिस्थितियों में विजुअलाईज करता हूं और खुद को यकीन दिलाता हूं कि मैं टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाल सकता हूं। ऐसा हर बार नहीं होता है लेकिन 10 में से 8 बार आपके पक्ष में नतीजे आते हैं क्योंकि आपको इसपर यकीन है। आप खुद को मानसिक स्तर पर किस तरह तैयार करते हैं। मैंने इसके लिए काम किया और मुझे सकारात्मक परिणाम मिले।
read more- amarujala

Be the first to comment

Leave a Reply