फूलपुर: मायावती के उपचुनाव लड़ने की अटकलों के बीच BJP को जीत का भरोसा

नई दिल्ली – यूपी की हाई प्रोफाइल फूलपुर सीट से सांसद प्रदेश के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बहुत जल्द इस सीट को खाली करने वाले हैं। राजनीतिक गलियारों में इन दिनों यह चर्चा गर्म है कि दलितों का मुद्दा उठाकर राज्यसभा से हाल ही में इस्तीफा देने वालीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती इस सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं। उन्हें विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार बनाया जा सकता है। लेकिन बीजेपी को नहीं लगता कि मायावती इस सीट से चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक करियर को जोखिम में डालना चाहेंगी। बीजेपी को पूरा भरोसा है कि वह इस सीट को आसानी से जीत लेगी।

इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केशव प्रसाद मौर्य को यूपी से हटाकर दिल्ली में कोई जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलों को भी खारिज कर दिया है। शाह ने साफ किया है कि जल्द की डेप्युटी सीएम मौर्य को यूपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारियों से भी मुक्त कर दिया जाएगा ताकि वह सरकार में अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दे सकें। प्रदेश में पार्टी के एक सीनियर पदाधिकारी ने कहा, ‘यह पूरी तरह मीडिया की अटकलबाजी थी कि मौर्य को दिल्ली भेजा जाएगा क्योंकि बीजेपी फूलपुर उपचुनाव नहीं लड़ना चाहती। यूपी के मौजूदा माहौल और कुछ महीनों पहले हुई बीजेपी की ऐतिहासिक जीत से साफ है कि फूलपुर में हमारी जीत तय है। मौर्य ने यह चुनाव तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीता था।’

Read More- NBT