फोर्ब्स ने निकाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की रैंकिंग, टॉप-10 में चीन और अमेरिका का बोलबाला, भारत टॉप-100 से भी बाहर

नई दिल्ली। फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया सबसे बड़ी 2000 कंपनियों की रैंकिंग जारी की है.  इसमें टॉप-10 में चीन और अमेरिका का दबदबा बना हुआ है. शीर्ष 10 कंपनियों में चार कंपनिया चीन और पांच कंपनियां यूनाइटेड स्टेट्स की हैं. दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी चीन की आईसीबीसी है. भारत की किसी कंपनी को टॉप-100 में भी जगह नहीं मिल सकी. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 106वां स्थान मिला है. उसके बाद 244वें स्थान पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है. ग्लोबल 2000 रैंकिंग में एसबीआई के अलावा चार और भारतीय बैंकों ने जगह बनाई जिनमें एचडीएफसी (258वें), आईसीआईसीआई (310वें), एक्सिस बैंक(463वें) और कोटक महिंद्रा बैंक (744वेें) शामिल हैं. टाटा मोटर्स को इस सूची में 290वां स्थान मिला है.

फोर्ब्स की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की रैंकिंग के लिए चार मानक बनाए गए हैं- सेल्स, प्रॉफिट, एसेट और मार्केट वैल्यू. सभी क्षेत्रों को बराबर अधिभार दिया गया और उसी के आधार पर ये रैंकिंग जारी की गई है. यह फोर्ब्स की 15वीं एनुअल ग्लोबल 2000 लिस्ट है.

ये हैं दुनिया की टॉप-10 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची-

  1. आईसीबीसी (चीन)
  2. चाइना कॉन्सट्रक्शन बैंक (चीन)
  3. बर्कशायर हॉथवे (यूनाइटेड स्टेट्स)
  4. जेपी मॉर्गन चेज (यूनाइटेड स्टेट्स)
  5. वेल्स फार्गो (यूनाइटेड स्टेट्स)
  6. एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना (चीन)
  7. बैंक ऑफ अमेरिका (यूनाइटेड स्टेट्स)
  8. बैंक ऑफ चाइना (चीन)
  9. एप्पल (यूनाइटेड स्टेट्स)
  10. टोयोटा मोटर्स (जापान)

ग्लोबल 2000 लिस्ट में शामिल भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियां-

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (106वां स्थान)
  2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (244वां स्थान)
  3. ओएनजीसी (246वां स्थान)
  4. एचडीएफसी बैंक (258वां स्थान)
  5. इंडियन ऑयल (264वां स्थान)
  6. टाटा मोटर्स (290वां स्थान)
  7. आईसीआईसीआई बैंक (310वां स्थान)
  8. एसडीएफएसी (373वां स्थान)
  9. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (376वां स्थान)
  10. एनटीपीसी (408वां स्थान)

ग्लोबल 2000 रैंकिंग में भारत की कुल 58 कंपनियां शामिल हैं. पूरी लिस्ट देखने के लिए यह रहा लिंक… The List

 

read more- India.com