बच के रहना रे बाबा! ATM चोर कितनी Technique से करते हैं धांधली, देखिये इन 11 तस्वीरों में

ATM के इस्तेमाल के समय हम में से ज़्यादातर लोग बड़े सावधान रहते हैं. अन्दर जाने से पहले आस-पास देखते हैं और निकलने के पहले 4 बार Clear या Cancel बटन दबाते हैं. मगर इन सबके बावजूद आए दिन कहीं न कहीं ATM से पैसे चोरी का मामला सामने आता है.

असल में बात ये है कि Banks और सरकारें सुरक्षा के जितने पुख्ता इंतज़ाम का दावा करते हैं, शातिर दिमाग़ उन सबका कोई न कोई तोड़ ढूंढ लेते हैं. आज हम आपको दिखाएंगे ऐसे ATM शातिरों की करतूत, जो आपकी सोच से भी कई गुना आगे सोचते हैं.

1. शातिर कैमरा

 देखिये चोरों ने इस ATM Screen के Cover के नीचे किस तरह Camera छुपाया हुआ था.

2. बॉक्स में खुराफ़ात 

अब देखिये, ऊपर लगे इस पतले से बॉक्स में भी कितनी तकनीक से खुराफ़ात हुई है.

3. नकली Key Pad

कुछ महान चोरों ने ये भी रास्ता निकाला है, वो अपना पर्सनल Key Pad आपके Use के लिए ATM में लगा देते हैं.

4. कार्ड रीडिंग स्लॉट में खुराफ़ात

कुछ चिरकुट चोरों ने कार्ड रीडिंग स्लॉट ही बदल दिया. अब इन्हें कौन समझाए कि Simple सी चीज़ को कोई बैंक इतना Complicated क्यों बनाएगा.

5. Pinhole Camera लगा दिया

अब बताइए जो आदमी इतना छोटा कैमरा, इतनी छोटी जगह पर सैमसंग गुरु वाली बैट्री के साथ फिट कर सकता है, वो अगर ढंग से पढ़-लिख जाए, तो क्या नहीं कर सकता.

6. रंग ही बदल गया

ये एक ही ATM की अलग-अलग दिनों की तस्वीरें हैं. बताइए बटन के साथ भी धांधली कर देते हैं ये उचक्के. भला कोई Bank बटन का रंग बदलने के लिए अलग से आदमी लगाएगा क्या?

7. ऐसे शातिर का तो दिमाग़ म्यूज़ियम में लगवाना चाहिए

ये शातिरपना सच में शॉकिंग है. Key Pad वाले पैनल में ऐसी सेटिंग बिठाई है बॉस कि इधर आपने बटन दबाया और उधर Hacker को आपकी सारी Information टेक्स्ट मैसेज में मिल गई.

8. Nokia, ये तूने क्या किया?

ये देखिये Nokia की बैटरी का अभूतपूर्व इस्तेमाल. स्क्रीन के फ़्रेम में किस तरह से कैमरा छुपाया है भाई साहब ने.

9. इतना Space!

अरे दईया! ई तो पूरा मोबाइल ही छुपा दिया अन्दर.

ATM में एक कैमरा तो लगा ही होता है. मगर देखिये शातिरों ने बगल में लगे Broucher Box में भी कैमरा लगा दिया.

10. ताबड़तोड़ खुराफ़ात

Transaction की Receipt निकलने वाले स्लॉट को तोड़कर उससे भी खुराफ़ात कर लेते हैं ये लोग.

11. यहां तो शर्म करनी चाहिए

कुछ ATMs में नेत्रहीनों के लिए Audio Jack लगे होते हैं और ये शातिर इन दिव्यांगों को भी शिकार बनाने में शर्म नहीं करते

अब तो आप समझ गए होंगे कि इतने तकनीकी ज्ञान वाले चोरों से बचने के लिए बस Clear वाला बटन दबाने से कुछ नहीं होगा. अगली बार ATM Room में जाइये, तो मशीन को ठीक से देख लीजिएगा, क्योंकि आपके पैसों की सुरक्षा आपके हाथ. ग़ज़बपोस्ट द्वारा फ़नहित में जारी. 

 

read more- gazabpost

Be the first to comment

Leave a Reply