बड़ी खबर : CM योगी पहुंचे KGMU, ट्रांमा सेंटर का लिया जायजा

लखनऊ. CM योगी अभी-अभी लखनऊ के केजीमयू के ट्रांमा सेंटर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का जायजा लिया और तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। आपको बता दें कि शनिवार की शाम ट्रांमा सेंटर में आग लगने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें 2 नवजात बच्चे भी शामिल हैं। इससे पहले CM योगी ने इस मामले में जांच के आदेश दे चुके हैं। CM ने इस मामले में 3 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है। यह कमेटी अगले 3 दिनों में मामले की रिपोर्ट सौंपेगी।

 

 समय पर ईलाज न मिलने से मरीजों ने तोड़ दिया दम 

-शनिवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जिस समय आग की लपटें उठने लगी।

-यह आग ट्रामा सेंटर की दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी है।

-आग लगने देख तुरंत अग्निशन विभाग को मामले की जानकारी दी गई।

-सूचना मिलते ही अग्निशन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया।

-दमकल की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद 6 गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया।

-ऐसे में खबरें आ रही है कि समय पर ईलाज न मिलने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई है।

-केजीएमयू के सीएमएस शंखवार ने बताया कि आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी थी। आग से किसी की मौत की खबर नहीं है।

 

आग में जलने से नहीं हुई है किसी की मौत -अस्पताल 

-प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मरीजों को अन्य सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।

-अधिकारियों ने कहा कि आग एयरकंडीशनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और देखते ही देखते दूसरे तल पर फैल गई।

-मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उन्हें दूसरे सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।

-अस्पताल की ओर से साफ कहा गया है कि किसी भी मरीज की मौत आग में जलने से नहीं हुई है।

 

read more- samacharplus