बसपा प्रमुख मायावती भी चलीं वंशवाद की राजनीति की राह पर!

मेरठ: अब तक वंशवाद की राजनीति से दूर रहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने संकेत दिया है कि उनका परिवार भी अब चुनावों में सक्रिय भूमिका में नजर आएगा. लोकसभा चुनाव में अभी दो साल बाकी हैं, लेकिन सोमवार को मेरठ में एक रैली के दौरान मंच पर मायावती के साथ उनके भाई आनंद और भतीजा आकाश काफी सक्रिय दिखे. हालांकि दोनों ने सभा को संबोधित नहीं किया, बस मंच से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया. बीएसपी के कद्दावर नेता माने जाने वाले सतीश मिश्रा से पहले मायावती के भाई और भतीजे को जनता से रू-ब-रू कराया गया. राजनीतिक गलियारों में ये अटकल लगाई जा रही है लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.

इस रैली में मायावती ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तरह यूपी में योगी सरकार भी हवा-हवाई साबित हुई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है और कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया जा रहा है. राज्यसभा से इस्तीफे के बाद मायावती मेरठ के वेदव्यासपुरी मैदान में मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के 71 विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर रही थीं.

 

Read More at-