बांग्लादेश ने ढाका टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, दर्ज की ऑस्ट्रेलिया पर पहली टेस्ट जीत

बांग्लादेश ने ढाका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. ये बांग्लादेश की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है. बांग्लादेश से जीत के लिए मिले 265 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में महज 244 रन पर सिमट गई.

बांग्लादेश के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने यादगार प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में 5-5 विकेट झटकते हुए मैच में 10 विकेट लिए और साथ ही पहली पारी में 84 रन की जोरदार पारी भी खेली. दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब को उनके इस यादगार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. शाकिब के अलावा दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 3 और मेहदी हसन ने 2 विकेट झटके. जीत के लिए मिले 265 रन के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक 112 रन बनाए जबकि उनके अलावा स्टीवन स्मिथ ने 37 और पैट कमिंस ने 33 रन की पारी खेली.

 

Read More- India.com