बिहारः बेगूसराय में भगदड़ में 4 की मौत, लगभग 24 घायल

पटना: बिहार के बेगूसराय जिले में कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के दौरान भगदड़ मचने से चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। प्रशासन ने दो के मरने की पुष्टि की है। उधर, प्रत्‍यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि मरने वालों में से दो के शव नदी में बहा दिए गए।

बेगूसराय के सिमरिया धाम में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सिमरिया धाम में कार्तिक महीने में कल्पवास मेले की परंपरा रही है। इस बार सिमरिया में कुंभ का भी आयोजन किया गया था. कार्तिक महीने के कल्पवास मेला, कार्तिक पूर्णिमा का स्नान और कुंभ को लेकर सिमरिया धाम में काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसी दौरान काली मंदिर के पास सीढ़ी घाट पर भगदड़ की बात सामने आई है। एक श्रद्धालु की मौत की बात प्रशासन कर रहा है।

 

read more at-