बीएसएनएल ने अपने mobile plans में चेंज किया

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान पेश करता है. लेकिन इस बार कंपनी का ऐलान ग्राहकों को नाखुश कर सकता है. BSNL ने अपने पॉपुलर प्रीपेड प्लान को अपडेट करने की बात बताई है, जिससे प्लान के बेनिफिट्स कम कर दिए गए हैं. दरअसल BSNL ने पिछले महीने अपने 1,999 रुपये वाले अनुअल प्लान में OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन को लेकर बदलाव किए थे और अब कंपनी ने मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स को भी कम कर दिया है.

BSNL के 1,999 रुपये वाले सालाना प्लान में पहले हर दिन ग्राहकों को 3 जीबी डेटा दिया जाता था, लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान को अपडेट कर दिया है. लेकिन अब बीएसएनएल ने इसे अपडेट कर दिया है, जिसके बाद इस प्लान हर दिन 3 जीबी की जगह सिर्फ 2 जीबी डेटा ही दिया जा रहा है. बता दें कि एक महीने के अंदर 1,999 रुपये वाले प्लान में ये तीसरा बदलाव किया गया है.