बुंदेलखंड पृथक राज्य को लेकर करैरा जिला शिवपुरी में युवाओं ने की बुंदेलखंड विकास दल की मीटिंग,

(रिपोर्ट – बी के खरे,ब्यूरो चीफ,झाँसी)

बुंदेलखंड,शिवपुरी ,03अक्टूबर 2021, आज बुंदेलखंड विकास दल के युवा प्रकोष्ठ की एक मीटिंग शिवपुरी जिला करैरा म.प्र(बुंदेलखंड) में डॉ सतीश शर्मा के मुख्यातिथ्य एवं युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष लव दुवे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी l कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि डॉ शर्मा द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया l मीटिंग को सम्वोधित करते हुए मुख्यातिथि डॉ शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य निर्माण के बिना बुंदेलखंड का विकास किसी भी प्रकार संभव नहीं है l कार्यक्रम  के अध्यक्षता कर रहे लव दुवे ने बताया हमारे राष्ट्रियअध्यक्ष अरुण सिंह चंदेल ने सभी पार्टीयो के अध्यक्ष को लिखा व उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार को लिखा पृथक राज्य बुंदेलखंड बनाने के लिए पर समस्त पार्टियों व सरकारों ने बुंदेली लोगो को बेफकूफ बनाया ,झूठ बोला।

 दुवे ने कहा कि सरकार की रूचि बुंदेलखंड के खनिज के दोहन मै है न कि उसके विकास मे l सब प्रकार से खनिज सम्पदा के धनी होने के वाबजूद यहां के निवासी निर्धन है यहाँ के व्यापारी,, शिक्षित युवा, श्रमिक यहां से रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे है ये कैसी बिडंबना है सरकार को हम भविष्य खो रहे युवाओं की दुर्दशा देखकर शर्म नहीं आती l ये कैसी ज़ालिम सरकारे है जो आजाद भारतीयओ को वैधानिक बेड़ियो में जकड़ कर पृथक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नही कर रही है।

देश के गृह मंत्री को हम बुंदेलखंड के लोगों पर जरूर विचार कर अब पृथक राज्य घोषित कर देना चाहिए ,बुंदेलखंड का पृथक अस्तित्व हमेशा से रहा है, इस लिए बुंदेलखंड राज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और इसके लिए हम लोग अपनी लड़ाई अनवरत रूप से जारी रखेंगे l कार्यक्रम में उपस्थित आकाश राय, रानू राजपूत, साकेत तिवारी, विकास दुवे, रानू सेन भास्कर तिवारी एवं श्याम शर्मा एवं पियूष शर्मा ने अपने युवा जिला उपाध्यक्ष के ओजस्वी विचारों का करतल ध्वनि से स्वागत किया l सभा का संचालक आकाश राय ने किया एवं अंत में लब दुवे ने सभी युवाओं का आभार प्रकट किया l

Be the first to comment

Leave a Reply