बुंदेलखंड विकास दल की झाँसी मे जन सभा एवं रैली संपन्न

(रिपोर्ट -पंकज यादव ,वरिष्ठ पत्रकार)
बुंदेलखंड,झाँसी,27 दिसंबर 2021, बुंदेलखंड विकास दल द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह चंदेल के दिशा -निर्देशानुसार बुंदेलखंड राज्य निर्माण संकल्प अभियान के तहत एक जन सभा एवं रैली का आयोजन कृष्णा नगर कॉलोनी नगरा, झाँसी के हरदौल मंदिर प्रांगण मे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बी के खरे के मुख्य आतिथ्य में एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(चुनाव संचालन,प्रभारी) अभिनयेन्द्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l
उक्त सभा में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्तागणो के अतिरिक्त क्षेत्रीय जनता के बीच बुजुर्गो एवं महिलाओ ने भी बड़ी संख्या मे पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाओ अभियान मे अपनी भागेदारी निभाई सभी लोगो ने नारे लगाए बुंदेलखंड राज्य बनाओ ,जैसा दोगे वैसा लेंगे ,लेकिन लेकर रहेंगे .
सभा में ज्यादतर बक्ताओं ने बुंदेलखंड के पिछड़े होने की मुख्य वजह यहां चुने हुए जनप्रतिनिधि एवं राजनेताओं द्वारा बुंदेलखंड के जनहित के मुद्दे पर उनकी उदासीनता एवं उपेक्षा बताई गयी l
जन सभा को सम्बोधित करते हुए सभा के मुख्य अतिथि बी के खरे ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता से यहां के राजनेताओं ने पृथक राज्य निर्माण कराने का बार -बार छल कपट करते हुये झूठे वादे किये गये है,उन्होंने कहा कि इन राजनेताओं ने हरबार चुनाव के समय वोट पाने के बक्त ही उन्हे बुंदेलखंड की बदहाली क्यों दिखती है, चुनाव जीतने के बाद क्यों नहीं,यहाँ बात जनता को सोचनी चाहिये l बुंदेलखंड का नमक खाने वाले यहां के चुने हुए सांसद व विधायक बुंदेलखंड पृथक राज्य का मुद्दा सदन मे क्यों नहीं उठाते है , क्या हम इसे बुंदेलखंड से नमक हरामी नहीं है ? इस लिए ऐसे लोगो को चुनाव में हरा कर क्षेत्रीय पार्टीयो के लोगो को विधानसभा और संसद भेजे, ऐसे नमक हरामो को जो बार बार पृथक राज्य निर्माण का झूठा वादा करते है उन्हें तो इस धरती से बहार निकल देना चाहिये l इसलिए अबकी वार ध्यान रहे जो बुंदेलखंड के हित मे वात ही नहीं काम भी करें केवल उन्ही को जिताना है l
उन्होंने आगे कहा कि बुंदेलखंड की जनता को अब इन धोखेवाज दलों से विश्वास उठ गया है इसलिए बुंदेलखंड विकास दल अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण सिँह चंदेल के नेतृत्व मे अबकी बार पूरी ताकत से १० दलों से गठवन्धन करके चुनाव मैदान आ रहा है ,यह गठबंधन राष्ट्रिय गठबंधन(राग) है .

जब हमारे चुने हुए आपने विधायक सदन मे पहुँचेगे, तो विश्वास रखिये बुंदेलखंड की जनता की आवाज पूरे सदन मे गुंजेगी, जिसे पूरा देश सुनेगा l हमारी बुंदेली धरती से बदहाली हटेगी, अंधेरा छटेगा, एक नया सवेरा होगा, और तब ही हमारा बुंदेलखंड पृथक राज्य बनने का मार्ग प्रशस्त होगा l
सभा की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अभिनयेन्द्र सिंह भदौरिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समूचे बुंदेलखंड मे पृथक राज्य निमार्ण के लिए हमारी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओ का राष्ट्रीय नेतृत्व मे हमारा जन जागरण अभियान जारी है l बुंदेलखंड विकास दल को पूरे बुंदेलखंड से चुनाव मैदान मे उतरने के लिए समर्थन मिल रहा है l उनके समर्थन का हम आदर करेंगे, और सामान विचारधारा वा ले दलों से गठवन्धन करके पूरे बुंदेलखंड मे अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगे ,
बुंदेलखंड विकास दल के युवा नेता अनुराग खरे ने अपने सम्बोधन में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रिय महासचिव(संघठन) डी.के सिंह ने बताया है की बुंदेलखंड में हमारा ऐलायन्स हुआ है ,अब बक्त आ गया है कि समूचे बुंदेलखंड से युवाओं की संगठित टोलियां एक साथ एक ही समय मे जगह -जगह पृथक राज्य निर्माण हेतु उचित मार्गदर्शन मे रैलिया, प्रदर्शन व सभाएं आयोजित करें,
इस समस्त कार्यक्रम के अयाजोककर्ता नगरा झांसी निवासी श्री सुरेंद्र श्रीवास्तव ने सभा का संचालन करते हुए वताया कि वह बुंदेलखंड विकास दल से नगरा झाँसी से पार्षद के लिए प्रत्याशी होंगे l और पूरे क्षेत्र की जनता पूरे लग्न और विश्वास के साथ पार्टी का साथ देगी l
सभा के अंत मे कृष्णा नगर कॉलोनी नगरा झाँसी की गलियों से होकर पृथक राज्य निर्माण हेतु नारों के साथ रैली (शोभा यात्रा) निकाली गयी l जिसमे नगरा झाँसी बासियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया .

इस सभा एवं रैली मे गौरव तिवारी (जिलाध्यक्ष ),अनुराग खरे, सुरेंद्र श्रीवास्तव (महानगर अध्यक्ष ), हजारी लाल( रिटायर्ड एस.ओ ), बी पी शर्मा,रामकुमार झा, ओमप्रकाश परिहार, प्रमोद झा, मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अनीता सिंह, सुनीता तिवारी वंदना शाक्य, प्रीति साहू, शाहिद खान, वरुण शाक्य, विवेक शाक्य आदि के साथ बड़ी संख्या मे लोगों ने भाग लिया।