बुंदेलखंड विकास दल ने जिलाधिकारी झाँसी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा, पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर दिया धरना ,

रिपोर्ट -पंकज यादव ,वरिष्ठ पत्रकार ,फोर्थ इंडिया न्यूज़

बुंदेलखंड ,झाँसी ,30 अक्टूबर 2021, प्रधानमंत्री के 19नवम्बर को झाँसी आगमन को दृष्टिगत रखते हुए पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आज बुंदेलखंड विकास दल ने जिलाधिकारी झाँसी को ज्ञापन सौपा l तत्पश्चात कचहरी चौराहा स्थित गाँधी पार्क में एक सभा धरने के रूप में हुई l जिसमें पृथक राज्य को लेकर सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये l
धरने में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बी के खरे एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमल बी राव ने कहा कि भा ज प सरकार पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण का वादा करके अब अपने वादे से मुकर चुकी है, इस वादा खिलाफ़ी को अब बुंदेलखंड की जनता बर्दास्त नहीं करेंगी l पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी अभिनयेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि अब इसी राज्य निर्माण के मुद्दे को लेकर बुंदेलखंड की जनता प्रधानमंत्री जी के झाँसी आगमन पर स्वागत नहीं विरोध करेंगी, पार्टी के करैरा जिला शिवपुरी म. प्र. के युवा जिलाध्यक्ष लव दुबे ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के चलते जगह -जगह माननीय प्रधानमंत्री जी को 19नवम्बर को झाँसी आगमन पर प्रतीकात्मक विरोध में उन्हें काले झंडे देखने को मिले तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है l

सभा में उपस्थित विशेषअतिथि किसान रक्षा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ ने जोर देकर कहा बुंदेलखंड का किसान और नौजवान अपनी समस्याओ को लेकर त्रस्त हैl यहां का हर किसान कर्ज से और नौजवान वेरोजगारी के कारण पलायन और आत्महत्या कर रहा है lऔर सरकार को हम पर तरस भी नहीं आता हैl
आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए वक्ताओं ने कहा बुंदेलखंड की जनता अब उनका खुद हिसाब करेगी l इस ज्ञापन कार्यक्रम में पृथक राज्य के समर्थकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए “नारेों के साथ गर्जना की”
“बुंदेलखंड तो लेंगे ही लेंगे,
और जैसे दोगे वैसे लेंगे”
उक्त कार्यक्रम में लोगों ने बड़ी संख्या मेंअपनी उपस्थित दर्ज कराई l एवं एक साथ अपनी मांग दुहराई और ज्ञापन दिया l वही अन्य कई पार्टियों ,सामाजिक संघठनो भी ज्ञापन दिया ,जिसमे प्रमुख रूप से बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के वरिष्ठ नेता भानु सहाय भी थे।

Be the first to comment

Leave a Reply