बुरहान वानी की बरसी पर घाटी में हाई अलर्ट, कई इलाकों में कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं ठप

श्रीनगर : हिजबुल कमांडर आतंकी बुरहान वानी की आज (8 जुलाई) बरसी है. इसे देखते हुए पूरे जम्म-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने एक-एक चीज पर नजर बनाई हुई हैं. घाटी के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. किसी बड़ी वारदात की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. सोशल नेटवर्किंग साइंट्स को बैन कर दिया गया है.
अमरनाथ यात्रा पर रोक
सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को भी एक दिन के लिए रोक दिया है. त्राल की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही कुछ संवेदनशील जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है.
हालात को देखते हुए किसी भी संभावित हमले से निपटने के लिए घाटी में 20 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. अमरनाथ यात्रा को गए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी जरूरी कदम उठाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, अलगाववादियों और आतंकी संगठनों ने इस दिन कार्यक्रम के आयोजन का फैसला किया है.
read more- Inkhabar