ब्रेकिंग -उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण एक बजे का हाल, 34.83% मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज मतदान चल रहा है।

आज दोपहर 1 बजे तक 34.83% मतदान हुआ। इस फेज में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला हैं। इस चरण में मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 25,995 मतदेय स्थल और 14030 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं।
सभी मतदेय स्थलों पर रैंप (दिव्यांगों की सुविधा के लिए), शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है।

चित्रकूट में 39.08 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 34.36 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 37.23 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 33.59 फीसदी वोटिंग

अमेठी में 35.93 प्रतिशत मतदान-
प्रयागराज में 30.30 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 33.64 फीसदी वोटिंग

अयोध्या में 38.74 फीसदी वोटिंग
बाराबंकी में 36.23 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 36.50 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 34.85 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 37.25 प्रतिशत मतदान
@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply