भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएगा देश का पहला मानवरहित टैंक

नई दिल्ली| रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक मानवरहित, रिमोट से संचालित होनेवाला टैंक तैयार किया है. ये टैंक सर्विलांस, बारूदी सुरंग का पता लगाने वाला और जिन इलाकों में परमाणु और जैविक हमलों का अंदेशा है, वहां गश्ती लगाने मे सक्षम हैं. इस टैंक का नाम मंत्रा (MUNTRA) रखा गया है. ये देश का पहला मानवरहित टैंक है.

इस टैंक के तीन तरह के मॉडल विकसित किए गए हैं. टैंक को कॉम्बैट वीइकल्स रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट इस्टैबलिशमेंट इसे बनाया है और सेना के लिए इसका परीक्षण किया है. टैंकों का परीक्षण राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों के तेज तापमान में किया गया है. परीक्षण के दौरान सेना ने इस टैंक को सफलापूर्वक संचालित किया. इसमें निगरानी रडार, कैमरा, लेजर रेंज का पता लगाने वाली डिवाइस है. इससे जमीन पर 15 किलोमीटर की दूरी तक भारी वाहनों का पता लगाया जा सकता है.

Read More- India.com