भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

नई दिल्ली,साउथैम्पटन में खेले जा रहे,भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया आज तीसरे दिन खेल कर 217 रन पर सिमट गई, न्यूजीलैंड ने जवाब में तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक ने पहली पारी में 49 ओवर में बिना विकेट के 101 रन बना लिए थे. पहले दिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका था. ऐसे में एक दिन के रिजर्व डे का भी उपयोग किया जाएगा.
डेवॉन कॉनवे करियर का सिर्फ तीसरी ही टेस्ट खेल रहे हैं.वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लेकिन इस बल्लेबाज ने शानदार संघर्ष किया है. वे अब तक 80 गेंद पर 28 रन बना चुके हैं. 4 चौके लगाए हैं. दूसरी ओर टीम के सीनियर बल्लेबाज टॉम लाथम ने 82 गेंद पर 25 रन बनाए हैं.साथ ही 2 चौके जड़े हैं.  इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी. टीम को इंग्लैंड में 22 साल बाद जीत मिली थी.@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply