भारत की अर्थव्‍यवस्‍था 7 फीसदी की दर से बढ़ी, मगर नौकरियों में 1 फीसद बढ़ोत्‍तरी ही कर सकी नरेंद्र मोदी सरकार

नए रोजगार तैयार होने की दर पिछले आठ सालों के न्यूनतम स्तर पर है।

भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। बीते साल भारत की अर्थव्यवस्था 7 फीसद की दर पर रही लेकिन नौकरी के क्षेत्र में स्थिति खराब रही। लेबर ब्यूरो के सर्वे के मुताबिक बीते साल नौकरियों में सिर्फ 1.1% की दर से बढ़ोतरी हुई। लेबर ब्यूरो ने अपन सर्वे में यह दावा किया है। इसके मुताबिक जॉब ग्रोथ को ट्रैक करने के लिए हर तिमाही में लगभग 10 हजार लोगों को वहीं सालाना 7.8 लाख लोगों को सर्वे में शामिल किया गया। सर्वे अप्रेल 2016 की तिमाही में शुरू किया गया था। वहीं सर्वे में एक्सपोर्ट सेक्टर्स को भी कवर किया गया था। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कई और चिंताजनक बातें सामने आई हैं।

read more-Jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply