भारत की युवा महिला बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन कांस्य पदक पर रुकी,

नयी दिल्ली ,04 अगस्त 2021,टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए उमंग भरा रहा जहा भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya) कुश्ती के 57 किग्रा भार वर्ग में कजाखस्तान के पहलवान नुरइस्लाम सनायेव को मात देकर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए, दहिया ने भारत का चौथा पदक पक्का किया। पहलवान दहिया ने टोक्यो ओलिंपिक खेलों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में अपनी जगह बना के इतिहास रच दिया।

भारत के खाते में एक और कांस्य पदक,भारत की युवा महिला बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन(Lovlina Borgohain)अपना सेमी-फाइनल मुकाबला तुर्की की (बुसेनाज सुरमेनेली) Busenaz Surmeneli के विरुद्ध हार से ब्रोंज (कांस्य) मैडल पर रुकी। पहले राउन्ड से ही सुरमेनेली(Surmeneli) ने अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे और अपना बाऐं हाथ के हुक से लगातार बोर्गोहेन(Borgohain) को निशाना बना रहीं थी। 2019 की वेल्टरवेट चैंपियन को पता था की असम की इस बाक्सर पर किस तरह से आक्रमण करना है और उसमे वह सफल भी रहीं। पांचों जज ने एक तरफा फैसला सुनाते हुए 23 वर्षीय सुरमेनेली(Surmeneli) को वेल्टरवेट का विजेता घोषित कर दिया। बोर्गोहेन(Borgohain) कांस्य पदक लेकर ही भारत लौटेंगी। ओलंपिक खेलों में 9 साल बाद भारत को बॉक्सिंग से ओलंपिक में कोई पदक मिला है।@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply