भारत-चीन सीमा पर सड़कों की हालत खस्ता:कैग रिपोर्ट

नयी दिल्ली 09 जुलाई (वार्ता) ऐसे समय पर जब सिक्किम में डोकलाम सीमा क्षेत्र में भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव चरम पर है, एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार यहां देश की ज्यादातर सीमा सड़कों की हालत इतनी खराब है कि इन पर सेना के विशेष वाहनों की आवाजाही संभव ही नहीं है। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) द्वारा इस वर्ष मार्च में संसद में पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़कों की यह हालत तब है जबकि इनके निर्माण पर 4536 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च की गई है। सीमा सड़क संगठन ने सड़क निमार्ण मानकों का पालन नहीं किया।

 

read more- UNI