भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प पर गृह मंत्रालय में अहम बैठक

नई दिल्ली (27 जून): भारत और चीन सीमा पार चीनी और भारतीय सैनकियों के बीच हुए विवाद के बाद गृहमंत्रालय में अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन से जुड़े अधिकारी, आईटीबीपी के डीजी और सीमा से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने बैठक बुलाई है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर।

-भारत चीन सीमा पर होने वाले चीनी घुसपैठ की संख्या बढ़ी।

-सिक्कम के अलावा कई इलाकों में भी हुई घुसपैठ।

-पिछले 45 दिनों में ही पूरे भारत चीन सीमा पर 120 के करीब चीनी घुसपैठ की रिपोर्ट,पिछले पूरे साल में 240 घुसपैठ हुई थी।

-चीनी घुसपैठ सबसे ज्यादा लद्दाख सेक्टर में हुई पिछले 45 दिनों में 100 के करीब घुसपैठ की रिपोर्ट जबकि पिछले साल इसी इलाके में पूरे साल 150 के करीब घुसपैठ की रिपोर्ट।

-चमोली के भारत चीन सीमा में इस साल 4 बार Air Violation की रिपोर्ट, चीनी सेना के हेलीकाप्टर करीब 500 मीटर तक दाखिल हुए।

-लद्दाख के प्योगेंग के पास सबसे ज्यादा चीनी घुसपैठ की रिपोर्ट।

 

read more- news24