भारत ने सीरिया को 2000 मेट्रिक टन चावल और अन्य देशों को सवा 200 करोड़ करोना वैक्सीन दी: विदेश मंत्रालय

Govt. of India’s humanitarian assistance of 2000 MT rice as Gift for People & Govt of Syria arrives in Latakia

भारत ने कोरोना महामारी के दौर में भी विश्व के अन्य देशों के प्रति हमेशा की तरह मदद का हाथ बढ़ाया है। अब तक विश्व समुदाय के लिए 229.7 लाख यानी सवा दो करोड़ से ज्यादा कोरोना टीकों की खुराक की आपूर्ति की जा चुकी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीकों की 64.7 लाख डोज अनुदान के तौर पर मुहैया कराए गए हैं, जबकि 165 लाख डोज व्यावसायिक आधार पर दिए गए। उन्होंने बताया कि आने वाले सप्ताहों में हम अफ्रीका, लैटिन अमेरिका व प्रशांत महाद्वीप के अन्य देशों को भी कोरोना के टीके प्रदान कराएंगे।

Govt. of India’s humanitarian assistance of 2000 MT rice as Gift for People & Govt of Syria arrives in Latakia
Govt. of India’s humanitarian assistance of 2000 MT rice as Gift for People & Govt of Syria arrives in Latakia