भारत में देखा गया आंशिक सूर्य ग्रहण.

नयी दिल्ली,25 अक्टूबर 2022 ,भारत और विश्व के कुछ अन्य देशों में आज आंशिक सूर्यग्रहण पड़ा और लोगो ने देखा । आंशिक सूर्यग्रहण में चंद्रमा ने सूर्य को आंशिक रूप से ढक लिया। इस खगोली घटना में सूर्य अर्द्ध चंद्राकार रूप में दिखाई देने लगा । पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़ कर लगभग पूरे देश में ग्रहण देखाई दिया ।

सुर्यग्रहण तीसरे पहर शुरू हुआ और शाम चार बज कर उनतीस मिनट से दिखाई देने लगा।ग्रहण शाम 05 बज कर 42 मिनट पर सूर्यास्त के साथ दिखाई देना बंद हुआ।आपको बताते चले कि एक घंटे से अधिक देश में आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई देने वाली जगह है- मुम्बई,अहमदाबाद,द्धारका,दिल्ली, सूरत,पुणे,जयपुर,ठाणे,पोरबंदर,भोपाल, लुधियाना,आगरा, चंडीगढ़, उज्जैन, मथुरा, गांधीनगर,सिलवासा, पणजी और सूरत आदि हैं।
@अरुण सिंह चंदेल,(वरिष्ठ पत्रकार ),फोर्थ इंडिया न्यूज़