मंत्रियों का अप्रेजल करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 30 दिन में मांगा तीन साल का रिपोर्ट कार्ड, जुलाई में हो सकता है फेरबदल

राष्ट्रपति चुनाव के बाद कैबिनेट फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों से एक रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का कहा है। इस रिपोर्ट कार्ड में सभी मंत्रियों को उनके विभाग की प्रमुख उपलब्धियों का ब्योरा देना होगा। रिपोर्ट एक महीने के भीतर जमा करानी होगा। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सरकारी सूत्र ने कहा कि मंत्रियों को राजग (NDA) सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को यूपीए सरकार की तीन साल की उपलब्धियों से तुलना करके बताना होगा।

यह निर्देश पिछले बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान दिए गए हैं। रिपोर्ट कार्ड जमा कराने की समयसीमा राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने से पहले ही खत्म हो जाएगी। जानकारों का मानना है कि अप्रेजल का यह कदम मंत्रिमंडल फेरबदल का सीधा संकेत है। 2019 के लोक सभा चुनाव में बस दो साल का समय रह गया है। ऐसे में भाजपा सरकार का पूरा ध्यान उपलब्धियां गिनाने और विकास कार्यों को धरातल पर दिखाने पर है।

 

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply