मंदसौर में किसानों का आंदोलन हुआ उग्र, DM से हुई मारपीट

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद राज्य की सियासत गरमाने लगी है। मंदसौर में कर्फ्यू लगने के बावजूद हालात काबू से बाहर हैं। बुधवार को गोलीकांड के खिलाफ मंदसौर के बरखेड़ापंत गांव में किसानों ने रास्ता रोका है, जिसके बाद इलाके में तनाव है।
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017 Image Title हालात को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। इस दौरान यहां डीएम स्वतंत्र सिंह के साथ लोगों ने मारपीट की है और उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश भी की है।
Madhya Pradesh: Protesting farmers got into a scuffled with #Mandsaur collector and SP for delay in their visit, demand presence of MP CM. pic.twitter.com/H6Q9W2kWIi
ANI (@ANI_news) June 7, 2017 वहीं, कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार को घेरते हुए राज्य भर में बंद का आह्वान किया है। खबर है कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी मंदसौर किसानों से मिलने जा सकते हैं।
read more- Tahalka

Be the first to comment

Leave a Reply