मध्यप्रदेश उपचुनाव में बीजेपी ने बचाई शिवराज सरकार

Madhya Pradesh :मध्य प्रदेश में उपचुनाव सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि इस उपचुनाव के नतीजों पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का भविष्य निर्भर था

मध्य प्रदेश के उप चुनाव पर बीजेपी ने 28 में से 19 सीटें जीतकर अपनी सरकार को बचा लिया वही इस उपचुनाव में कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की

राज्य में इस साल मार्च में कांग्रेस के विधायकों ने त्यागपत्र दे दिया था जिससे अल्पमत में आई कमलनाथ सरकार गिर गई थी.

अधिकांश विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक थे, जो बाद में सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.

230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत के लिए 116 सदस्यों का समर्थन ज़रूरी है. उपचुनाव से पहले बीजेपी के पास 107 विधायक थे, जबकि कांग्रेस के पास 87 विधायक थे