मध्य रेलवे भर्ती (CRR) 2196 एपरेंटिस के पद – अंतिम तिथि 30 नवंबर 2017



मध्य रेलवे भर्ती 2017मध्य रेलवे 2196 एपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। 30 नवम्बर 2017 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें। पात्रता / पात्रता शर्तों, आवेदन कैसे करें और अन्य नियम नीचे दिए गए हैं …

रिक्तियों की जानकारी

विज्ञापन संख्या – RRC/CR/AA1/2017

  • पद नाम – एपरेंटिस
  • पद संख्या – 2196
  • वेतनमान – Not Specified

(मुंबई क्लस्टर – 1503 पद & भुसावल क्लस्टर – 341 पद & पुणे क्लस्टर – 151 पद & नागपुर क्लस्टर – 107 पद & सोलापुर क्लस्टर – 94 पद)


आवेदन के लिए योग्यता

  • आयु सीमा  (01.11.2017 को ) न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष
  • शैक्षिक योग्यता  – 10 वीं पास + सम्बन्धित ट्रेड मे आई.टी.आई
  • चयन प्रक्रिया – चयन मेरिट पर आधारित होगा।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य तथा ओ.बी.सी के लिए – Rs. 100/-
  • अन्य के लिए – शुल्क भुगतान मे छुट दी गयी है

( ऑनलाइन भुगतान / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से )


आवदेन की प्रक्रिया 

इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट  www.rrccr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते है 01.11.2017 से 30.11.2017 के मध्य उसके बीद लिंक बंद हो जायेगा (अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें)

  • मूल विज्ञापन का लिंक –

https://www.rrccr.com/Upload/Notification.pdf

  • ऑनलाइन आवेदन का लिंक

https://www.rrccr.com/tradeapp/Login.aspx


महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि – 01.11.2017
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 30.11.2017