महात्मा गांधी का चश्मा दो करोड़ 55 लाख पर नीलाम हुआ

महात्मा गांधी से जुड़े एक चश्मे की ब्रिटेन में नीलामी की गई, जो करोड़ों रुपये में बिकी है। ब्रिटेन के एक नीलामी घर द्वारा सोने की परत चढ़े इस चश्मे की  (करीब दो करोड़ 55 लाख रुपये) में नीलामी की गई। इसके बारे में माना जाता है कि इस चश्मे को महात्मा गांधी ने पहना था और उन्होंने इसे किसी को तोहफे में दिया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

इस चश्मे के 10,000 से 15,000 पौंड तक मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन ऑनलाइन नीलामी में बोली बढ़ती गई और अंततः छह अंकों पर रुकी। East Bristol Auction के नीलामीकर्ता एंडी स्टोव ने शुक्रवार को बोली लगाने की प्रक्रिया का समापन करते हुए कहा, ‘अविश्वसनीय चीज का अविश्वसनीय दाम! जिन्होंने बोली लगाई उन सभी का धन्यवाद।’