महाराष्‍ट्र पंचायत चुनाव में CM फडणवीस के गोद लिए गांव से जीता कांग्रेस उम्मीदवार

महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत के चुनावों में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. इन चुनावों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा गोद लिए गए गांव में बीजेपी के उम्मीदवार की हार हुई है. मुख्यमंत्री ने विदर्भ के जिस फेटरी गांव को गोद लिया था वहां पर पंचायत चुनाव में कांग्रेस एनसीपी की उम्मीदवार धनश्री ढोमणे सरपंच चुनाव जीतीं.

मंगलवार रात जारी हुये नतीजों में बीजेपी को 1311, कांग्रेस को 312, शिवसेना को 295 और एनसीपी को 297 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा 453 सीटों पर अन्य प्रत्याशियों ने बाजी मारी. इस चुनाव में बीजेपी को भले ही सबसे ज्यादा सीटों पर जीत मिली हो, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गोद लिए हुए गांव फेटरी में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं नागपुर के प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के गोद लिए गांव में भी बीजेपी उम्मीदवार की हार गई है. यहां कांग्रेस के सुनील गंगाराम धुपपचारे ने सुरादेवी गांव सरपंच का चुनाव जीता.

इसके साथ ही कई कैबिनेट मंत्रियों के इलाके में भी बीजेपी का परफॉरमेंस काफी कमजोर रही. महाराष्ट्र के दिग्गज मंत्री सुधीर मुंगुंटीवार के जिले से चंद्रपुर में कांग्रेस ने 52 में से 27 सीटें जीत लीं. पुणे के इंदापुर तहसील की 26 में से 18 सीटें कांग्रेस की झोली में गई. कई तहसीलों में भाजपा के जीत का आंकड़ा कांग्रेस और एनसीपी से कमजोर रहा. सांगली में भी कांग्रेस की झोली में भाजपा से ज्यादा सीटें आईं.पुणे के मावल में बीजेपी के पक्ष में अच्छा नतीजा रहा. यहां पर 9 ग्राम पंचायतों में से 5 बीजेपी के खाते में आईं जबकि शरद पवार के क्षेत्र बारामती में 13 में से 13 राष्ट्रवादी के ही सरपंच चुने गए. पंढ़रपुर के तरंगफल गांव में किन्नर ग्यानदेव कांबले ने 167 मतों से सरपंच का चुनाव जीत लिया. महाराष्ट्र के इन चुनावों ने साफ कर दिया कि महाराष्ट्र में कहीं ना कहीं बीजेपी की हवा खत्म हो रही है जिसका परिणाम सामने है.

read more at-