मां और भगवान का विकल्प है गाय- सुनवाई करते हुए बोले हैदराबाद हाईकोर्ट के जज

हैदराबाद हाईकोर्ट के जज ने शुक्रवार (10 जून) को कहा कि गाय देश की पवित्र संपदा है। इतना ही नहीं उन्होंने गाय को मां और भगवान का ‘विकल्प’ तक बता दिया। यह बयान हैदराबाद हाईकोर्ट के जज बी शिव शंकर राव ने दिया। शिवशंकर ने सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का जिक्र करते हुए कहा कि बकरीद के मौके पर मुस्लिम धर्म के लोगों को सेहतमंद गाय को काटने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है। जज ने उन डॉक्टरों को आंध्रप्रदेश गौहत्या एक्ट 1977 के अंतर्गत लाने की मांग भी की जो कि धोखे से सेहतमंद गाय को अनफिट करार देकर सर्टिफिकेट देकर कह देते हैं कि वे दूध नहीं दे सकती। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उन गायों को काटने की इजाजत है जो कि बूढ़ी हो गई हैं और दूध नहीं देतीं।

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply